जमीन की खरीद-फरोख्त के बहाने चंदौली में दो लोगों से करीब 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। फुटिया गांव के राजू विश्वकर्मा और चौरहट के फराज सिद्दकी ने एएसपी अनंत चंद्रशेखर से मिलकर न्याय की मांग की। राजू विश्वकर्मा ने बताया कि मनकपड़ा गांव के परमहंश मौर्या ने उन्हें मुगलसराय क्षेत्र के भोजपुर में जमीन दिलाने का प्रस्ताव दिया। परमहंश ने उन्हें भरत पासवान से मिलवाया और तीन करोड़ में सौदा तय कराया। आरोप है कि दूसरे की जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर एग्रीमेंट कर लिया गया और एडवांस के तौर पर 40 लाख रुपए ले लिए गए। बाद में लेखपाल पंकज सिंह ने फोन कर बताया कि फर्जी सट्टा कराया गया है और एसडीएम ने बुलाया है।
राजू ने मुगलसराय कोतवाली में शिकायत की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सहयोग नहीं किया। परमहंश मौर्या, भरत पासवान, लक्ष्मण विश्वकर्मा और सुरेश चंद्र पर मिलकर धोखाधड़ी करने का आरोप है।वहीं फराज सिद्दकी ने बताया कि शिव कुमार और सुरेश चंद्र ने उनसे जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए ले लिए। आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर आरोपियों ने परिवार की हत्या की धमकी दी।एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ितों का बयान दर्ज कराया और जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
