बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने के लिए बिजली विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। मवैया उपकेंद्र के सरैया फीडर पर विद्युत समाधान शिविर आयोजित कर बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई।अधिशासी अभियंता मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुए इस शिविर में 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन मौके पर ही काट दिए गए। साथ ही 35 उपभोक्ताओं की बिलिंग से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया और गलत बिलों को सुधार कर संशोधित बिल जमा कराए गए। इस शिविर में कुल 2.95 लाख रुपए की वसूली हुई।शिविर में उपखंड अधिकारी शेखर सिंह, अपर अभियंता आनंद प्रकाश, लिपिक मनोज वर्मा और अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि अब हर सप्ताह फीडरवार समाधान शिविर लगाए जाएंगे, ताकि उपभोक्ता अपनी बिल संबंधी समस्याओं का सीधे समाधान करा सकें। साथ ही विभाग ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करने की अपील की है, जिससे बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से बनी रहे।
