प्रयागराज में प्रेम-प्रसंग बना जानलेवा, युवती के घरवालों की पिटाई से युवक की मौत

प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 21 साल के युवक दिवाकर पटेल की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दिवाकर अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके गांव भटेरवा (थाना करछना) गया था। वहीं युवती के पति और परिजनों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।दिवाकर मूल रूप से घूरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा पहलू का पूरा गांव का रहने वाला था। वह तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। किराने की दुकान चलाने वाले उसके पिता सालिगराम पटेल ने बताया कि आरोपी पहले से ही उसे मिलने बुलाए थे और साजिश के तहत पिटाई कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने करछना थाने में 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया

 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि युवक को घर में घुसा देख पहले चोर समझा गया, लेकिन मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है।इस वारदात के बाद गांव में तनाव फैल गया है और परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post