मिर्जापुर में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम और उसके पति राम मिलन बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि सरोज ने यूट्यूब पर अश्लील और आपत्तिजनक गाने अपलोड किए, जिनमें मां दुर्गा और भगवान शिव के खिलाफ भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया गया।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि विवादित वीडियो का निर्देशन और निर्माण उसका पति ही करता था। मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों और आम लोगों में आक्रोश फैल गया। जगह-जगह विरोध के सुर उठे और सोशल मीडिया पर भी दंपती को लेकर गुस्सा दिखा।इस बीच, प्रशासन ने जांच में पाया कि सरोज और उसके पति ने वन विभाग की करीब 15 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा भी कर रखा था।
प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कब्जा हटवाकर जमीन को मुक्त कराया।जूना अखाड़ा के महंत डॉ. योगानंद गिरी और अन्य संतों ने कहा कि यह महिला समाज में जहर घोल रही है और सनातन धर्म पर प्रहार कर रही है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में कठोर कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई भी धर्म का अपमान करने की हिम्मत न कर सके।फिलहाल आरोपी दंपती जेल में है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
Tags
Trending