लंका पुलिस की डाफी टोल प्लाजा के पास गुरुवार रात आधी रात को एक चेन स्नेचर से मुठभेड़ हो गई। बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार बदमाश ने पुलिस को देखकर फायर कर दिया, तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन राउंड गोलियां चलाईं। एक गोली चेन स्नेचर जयकांत के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। बाइक के चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घायल जयकांत को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहाँ उसका ऑपरेशन कर गोली निकाली जाएगी। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. और एसीपी ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और आरोपी के फिंगर प्रिंट लिए। पुलिस ने बताया कि जयकांत पर पहले से 25 हजार का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ लंका, चितईपुर और भेलूपुर क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सीसीटीवी फुटेज में उसकी पहचान होने के बाद पुलिस उसे तलाश रही थी।डीसीपी ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रात में पुलिस टीम ड्यूटी पर थी। बिना नंबर की बाइक रोकने पर बदमाश भागा और पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी गोली चलाई। फिलहाल पुलिस उससे अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ कर रही है।
