आज से GST में बदलाव पनीर, कार, AC और होटल सेवाएं सस्ती

नई GST दरें 22 सितंबर से लागू हो गई हैं। सरकार ने टैक्स स्लैब को सरल बनाकर सिर्फ दो मुख्य स्लैब – 5% और 18% कर दिया है। इसका असर रोजमर्रा की चीज़ों और कुछ सेवाओं पर पड़ेगा।पनीर, घी, साबुन, शैंपू, कार, AC जैसी चीज़ें अब कम GST पर मिलेंगी। होटल बुकिंग, जिम, ब्यूटी और हेल्थ सर्विसेज पर GST 18% से घटाकर 5% हो गया।सिनेमा टिकट: 100 रुपए तक 5% टैक्स, 100 रुपए से ज्यादा की टिकटों पर 18%।

होटल रूम किराया: ₹1000 से कम टैक्स फ्री, ₹1000–₹7500 पर 5%, ₹7500 से ज्यादा पर 18%।विलासिता और शौक की चीज़ें जैसे पान मसाला, तंबाकू, और कुछ कार/बाइक पर नया 40% स्लैब लागू। पहले जिन पर 45% टैक्स था, अब 40% ही लगेगा।पेट्रोल कारें (1200 cc+ और 4 मीटर लंबी), डीज़ल कारें (1500 cc+ और 4 मीटर लंबी), और मोटरसाइकिलें (350 cc+) 40% टैक्स में आएंगी। सरकार का कहना है कि नई GST रिफॉर्म से आम आदमी की खरीद क्षमता बढ़ेगी, बिजनेस आसान होगा और अर्थव्यवस्था को 2 लाख करोड़ रुपए का फायदा होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, इससे कंजम्प्शन डिमांड बढ़ेगी और GDP ग्रोथ को अगले 4–6 क्वार्टर में 1–1.2% तक बूस्ट मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post