रामनगर रामलीला में रावण-जटायु युद्ध और लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाक

 रामनगर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध रामलीला का 17वां दिन रंगारंग दृश्य प्रस्तुत करता रहा। तुलसी घाट के पास पंचवटी मैदान में शाम 5 बजे से रात तक प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र के महत्वपूर्ण प्रसंगों का मंचन हुआ।आज की लीला में प्रमुख दृश्य थे शूर्पणखा का नासिका छेदन, खरदूषण वध, श्री जानकी का हरण और रावण व गिद्धराज जटायु का युद्ध। लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटने का दृश्य भी मंचित किया, जिसे दर्शकों ने जोरदार जयकारों के साथ सराहा।

 240 साल पुरानी परंपरा के अनुसार रामलीला में आधुनिक साधनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता; मिट्टी के तेल वाले लैंप और लाउडस्पीकर के बिना ही कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलाकारों ने अपने अभिनय और संवाद कौशल से लीला को जीवंत बना दिया, विशेष रूप से जटायु और रावण के युद्ध ने दर्शकों का मन मोह लिया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post