अकराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और कैंटर की आमने-सामने टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में चार लोग जलकर मौके पर ही मौत हो गए। कार में तीन लोग सवार थे और कैंटर में चालक। जानकारी के मुताबिक, कार का टायर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में फट गया और वह अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई, जिससे दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर के बाद वाहन आग के गुबार में बदल गए और लोग अंदर फंसकर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे की सूचना पर एसपी देहात, सीओ बरला और अकराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचे।
फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से जले हुए वाहनों को सड़क किनारे कराया और शवों को मोर्चरी में रखवाया। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस वाहनों के चेचिस नंबर से मृतकों का पता लगा रही है और पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी जाएगी।
Tags
Trending