धरियामऊ गांव में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ। रात करीब 8 बजे जब मकान में छत डाली जा रही थी और मिक्चर मशीन खोली जा रही थी, तब 18 फीट ऊंचाई से छत भरभरा कर गिर गई। मलबे में 7 मजदूर दब गए। आसपास के लोगों ने चार मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन तीन मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें दो सगे भाई थे। शवों को गैस कटर की मदद से मलबे से निकाला गया।घायलों में से दो को सीएचसी लंभुआ और दो को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मौके पर डीएम, एसपी, एसडीएम और SDRF की टीम के अलावा अयोध्या, वाराणसी, अमेठी और प्रतापगढ़ से फोर्स पहुंची।
हादसे की जानकारी के अनुसार, मकान का निर्माण राम मिलन वर्मा ने ठेका लेकर किया था। घटना के समय छत पर पांच मजदूर और मशीन के पास 12 मजदूर खड़े थे। पुलिस और अधिकारियों ने एक घंटे की मेहनत के बाद सभी शव और घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
Tags
Trending