सिंगर जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार आज गुवाहाटी के पास सोनापुर के कामरकुची श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। दूसरे पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट ले जाया जाएगा। करीब 85 परिजन और नजदीकी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।जुबीन गर्ग असमिया, हिंदी, बंगाली और अंग्रेजी सहित 40 भाषाओं में 38 हजार से ज्यादा गाने गा चुके थे और असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे। उनका निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ था। शुरुआती रिपोर्ट में उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई बताई गई थी, लेकिन पत्नी गरिमा सैकिया ने स्पष्ट किया कि उनका निधन दौरा पड़ने से हुआ था।
जुबीन के पार्थिव शरीर को दिल्ली और फिर गुवाहाटी लाया गया था, जहां हजारों फैंस ने उन्हें अंतिम दर्शन के लिए देखा। पत्नी गरिमा सैकिया ने रोते हुए ताबूत को गले लगाया। घटना की जांच असम सरकार की सीआईडी कर रही है।उनकी मौत के बाद असम में मैनेजर और इवेंट टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी, जिसे पत्नी ने वापस लेने की अपील की थी।
Tags
Trending