उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें चक्कर आने लगे और बोलने व चलने में दिक्कत हुई। इसके बाद उन्हें आजमगढ़ से लखनऊ लाया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खुद राजभर को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका 2-3 घंटे तक प्राथमिक इलाज किया गया। बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदांता अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया।
मेदांता के एक्सपर्ट डॉक्टरों ने उनका स्ट्रोक अटैक के बाद पूरा परीक्षण किया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अनूप ठक्कर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। राजभर को रविवार को वाराणसी में सामाजिक समरसता रैली को संबोधित करना था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।
Tags
Trending