वाराणसी में जल्द शुरू होगा रोपवे का सफर, अंतिम चरण में ट्रायल रन

काशीवासियों और पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात के रूप में वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे जल्द ही शुरू होने वाला है। कैंट स्टेशन से गोदौलिया होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक 3.8 किलोमीटर लंबे इस रोपवे का अंतिम चरण का ट्रायल रन शुरू हो चुका है।करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्रोजेक्ट के तहत चार स्टेशन बनाए गए हैं। 

कुल 150 गोंडोला तैयार किए गए हैं, जिनकी मदद से एक बार में 3000 यात्री यात्रा कर पाएंगे।रोपवे शुरू होने से अब तक 45 मिनट का सफर मात्र 15 मिनट में पूरा हो सकेगा। इससे यात्रियों का समय बचेगा और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।वाराणसी विकास प्राधिकरण वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि, “स्टेशन लगभग बनकर तैयार हैं और रोपवे का ट्रायल अपने अंतिम चरण में है। दिसम्बर तक प्रथम फेज शुरू करने की तैयारी है। यह काशी के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा।”

Post a Comment

Previous Post Next Post