गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने क्लब सदस्यों से आयोजन की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया।बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे। उन्होंने भी आगामी दुर्गा पूजा से जुड़े अपने विचार साझा किए और आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी, गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत चटर्जी, पार्षद विजय द्विवेदी, कुंदन साहा, अमर बोस, शंभू साहनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन-पूजन के दौरान उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी से उन्हें विशेष ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।