वाराणसी: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने प्रबंधन के मनमाने निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन जेई संगठन के सदस्यों ने प्रबंधन द्वारा अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं के कथित मनमाने निलंबन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।  संगठन के सभी सदस्य अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर प्रबंधन की तानाशाही रवैये के खिलाफ आवाज उठाई।संगठन के जनपद अध्यक्ष इं. मनीष राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में जनपद वाराणसी में तकनीकी कुशल और निष्ठावान अवर अभियंता इं. प्रमोद कुमार को निलंबित किया गया, जबकि जांच समिति ने उन्हें निर्दोष पाया था। इसके साथ ही, अधीक्षण अभियंता द्वारा 33/11 केवी उपकेंद्र डीपीएच वाराणसी में घटित घातक विद्युत दुर्घटना के संबंध में इं. सत्येंद्र कुमार गुप्ता और क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. पंकज कुमार जायसवाल को भी बिना किसी दोष के निलंबित कर दिया गया।सभा में विशेष आमंत्रित सदस्य इं. अवधेश मिश्रा ने कहा कि प्रबंधन द्वारा अवर अभियंताओं को बिना पक्ष जाने निलंबित करना पूरी तरह अनैतिक और अन्यायपूर्ण है।

 संगठन ने प्रबंधन के इस रवैये का पुरजोर विरोध किया।संगठन ने चेतावनी दी है कि जब तक निलंबित अभियंताओं का निलंबन रद्द नहीं किया जाता, तब तक सभी सदस्य अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष सामूहिक उपस्थिति दर्ज कराएंगे और यदि किसी पर कोई कार्रवाई होती है तो सभी सदस्य अपने विभागीय कार्यों से विरत होकर धरने पर बैठ जाएंगे।विरोध सभा में संगठन के केंद्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारी सहित वाराणसी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता इं. मनीष राय और संचालन इं. रवि चौरसिया ने किया।संगठन ने यह भी कहा कि नवरात्रि पर्व के अवसर पर विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी और सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता अपने क्षेत्रों में निर्बाध सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।इं. योगेश यादव, जनपद प्रचार सचिव, ने कहा कि संगठन न्याय प्राप्ति के लिए हरसंभव प्रयास करेगा और अन्यायपूर्ण निलंबन के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post