सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से रविवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण बाइक रैली का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बैलून उड़ाकर और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। लगभग 6 किलोमीटर लंबी यह रैली जगतगंज, लहुराबीर चौराहा, चेतगंज, गोदौलिया, बांस फाटक, चौक और मैदागिन होते हुए कोतवाली जोन कार्यालय पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि अब हर परिसर में महिला शक्ति केंद्र और उसका अलग कमरा होगा, जहां एक महिला दरोगा की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र के दौरान मंदिरों में भी महिला शक्ति केंद्र सक्रिय रहेंगे, जिससे किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सकेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीआईजी शिव हरी मीणा, डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एसीपी नीतू कन्याल सहित पुलिस विभाग के दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।
