रेलवे के 69.78 लाख रुपए लेकर फरार हुए कर्मचारी अंशुल साहू को पुलिस ने तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। भागने की कोशिश में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। साजिश में शामिल उसका मामा जीवन साहू भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।पुलिस पूछताछ में अंशुल साहू ने चौंकाने वाला कबूलनामा दिया। उसने कहा —मम्मी-पापा और घरवाले मुझसे परेशान बात तक नहीं करते, मई 2025 में दोस्त की मदद से मुझे सीएमएस इंफो लिमिटेड कंपनी में नौकरी मिली, जहां मेरा काम रेलवे का पैसा बैंक में जमा करना था। लेकिन मेरी बुरी आदतें नहीं बदलीं, इसलिए परिवार ने मुझे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया।”अंशुल ने बताया कि उस पर कर्ज था और अय्याशी की लत लग गई थी। इसी कारण उसने रेलवे के 69.78 लाख रुपए लेकर भागने की साजिश रची। उसने स्वीकार किया कि इस पूरी योजना में उसका मामा जीवन साहू भी शामिल था।हमने रकम को मामा के गोदाम में जमीन खोदकर दबा दिया, फिर मैं नोएडा घूमने चला गया।
जब बची रकम सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने लौटा, तो पुलिस ने पकड़ लिया — अंशुल ने बताया।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 316(5) के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें 10 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती हैं। यह सुनकर अंशुल फूट-फूटकर रो पड़ा।पुलिस ने दबाए गए पैसों की बरामदगी शुरू कर दी और मामले में आगे की जांच जारी हैं।

