छठ पर्व का तीसरा दिन: महिलाएं रख रही 36 घंटे का निर्जला व्रत, आज शाम सूर्य को देंगी अर्घ्य

उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व का तीसरा दिन। महिलाएं आज 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर शाम के समय अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। पूरे प्रदेश में श्रद्धा और भक्ति का माहौल, वहीं कुछ जगहों से विवाद की खबरें भी आई ।गोरखपुर में रोहिन नदी के घाट पर छठ की वेदी बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और हाथापाई हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि लात-घूसे तक चल गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इधर, गोरखपुर से सांसद रवि किशन रेलवे स्टेशन पहुंचे और यात्रियों से हालचाल जाना। उन्होंने पूछा, “कइसन बा व्यवस्था?” इस पर यात्रियों ने जवाब दिया — “एक नंबर!” यह सुनकर सांसद मुस्कुराए और अधिकारियों की सराहना की।पंडितों के अनुसार, आज शाम 5:34 बजे तक सूर्य अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त। इस समय पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, सुकर्मा योग और रवियोग का शुभ संयोग बन रहा है।

पंडितों ने बताया कि लाल चंदन और फूल के साथ अर्घ्य देने से यश की प्राप्ति होती है, जबकि गुड़ मिले जल से अर्घ्य देने पर आयु, सौभाग्य और मानसिक शांति का वरदान प्राप्त होता है।पूरे प्रदेश में गंगा, यमुना, सरयू और अन्य नदियों के घाटों पर लाखों श्रद्धालु एकत्र हुए। सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए ।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post