पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान में नई परंपरा की शुरुआत की है। बाबतपुर स्थित एक विद्यालय प्रांगण में विधायक द्वारा “कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि पार्टी की मज़बूती कार्यकर्ताओं की मेहनत पर टिकी है, और यह सम्मान उनके समर्पण का प्रतीक है।
मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है।वहीं, बिहार चुनाव में ओपी राजभर द्वारा अकेले मैदान में उतरने के बयान पर उन्होंने कहा कि “पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही सभी निर्णय लेता है।”उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी बिहार चुनाव में जीत एनडीए की ही होगी।