बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुई एक मुलाकात ने नए कूटनीतिक विवाद को जन्म दे दिया । दरअसल, बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को एक विवादित नक्शा गिफ्ट किया।इस नक्शे में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाया गया। यही वजह है कि यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया।सूत्रों के मुताबिक, जनरल मिर्जा ने देर रात मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। इस दौरान यूनुस ने उन्हें ‘आर्ट ऑफ ट्रायम्फ’ नाम की एक किताब भेंट की। इसी किताब के कवर पेज पर छपे नक्शे ने विवाद को जन्म दिया।साहिर शमशाद मिर्जा पाकिस्तानी सेना में दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी माने जाते हैं।
वे मौजूदा सेना प्रमुख आसिफ मुनीर के बाद अगले सैन्य प्रमुख बनने की दौड़ में हैं।फिलहाल भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। हालांकि, कूटनीतिक सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली इस पूरे प्रकरण पर करीबी नजर बनाए हुए है।विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह का कदम न केवल भारत की क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ा मामला है, बल्कि यह बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों में भी नई राजनीतिक मंशा को दर्शाता है।

