मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौत का मामला गहराता जा रहा है। अब तक किडनी फेलियर से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 5 बच्चों ने वही कफ सिरप इस्तेमाल किया था, जिसे प्रशासन ने फिलहाल बैन कर दिया है। इन दवाओं के नाम हैं – Coldrif और Nextro-DS।स्वास्थ्य विभाग की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं और दवा के सैंपल भी लैब भेजे गए हैं। फिलहाल जिला प्रशासन ने इन दोनों कफ सिरप की बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी है।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है इस घटना ने एक बार फिर दवाओं की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Tags
Trending

