केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार बरेका में “सतर्कता जागरूकता अभियान–2025” के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के प्रति जन-जागरण फैलाना तथा प्रत्येक व्यक्ति में पारदर्शिता और नैतिकता के प्रति प्रतिबद्धता सुनिश्चित करना है।महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन और मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा के नेतृत्व में आज बरेका के दो विद्यालयों—बाल निकेतन स्कूल और सेंट जॉन्स स्कूल—में क्रमशः चित्रांकन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।बाल निकेतन स्कूल में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग के कुल 200 छात्रों ने भाग लिया।कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 1–3): “स्कूल चलें हम” विषय पर बच्चों ने अपने रंगों से शिक्षा के महत्व को उजागर किया।वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 4–5): “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” विषय पर बच्चों ने भ्रष्टाचार मुक्त समाज की अपनी कल्पना को चित्रों में जीवंत किया।
वहीं, सेंट जॉन्स स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच “संसाधनों की असमानता—भ्रष्टाचार की जननी है” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें कुल 16 छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए और समाज में समानता तथा नैतिकता की आवश्यकता पर जोर दिया।इस अवसर पर उप मुख्य सतर्कता अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, मुख्य सतर्कता निरीक्षक एस.के. जैन,आर.बी. पाल, प्रवीण कुमार तथा जांच निरीक्षक राजेश कुमार की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाया।सभी प्रतिभागियों ने सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी की भावना को अपने शब्दों और चित्रों के माध्यम से प्रकट किया।