देवरिया जिले के एकौना गांव में शाम रामलीला के दौरान बड़ा बवाल हो गया। गांव के कुछ दबंग युवकों ने राम बारात पर हमला कर दिया और राम-लक्ष्मण बने कलाकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमले में रामलीला समिति के सात सदस्य घायल हो गए, जिनमें राम और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले किशोरों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि 7 अक्टूबर को मेले के दौरान कुछ युवकों ने लड़कियों से छेड़खानी की थी। शिकायत पर समिति के सदस्यों ने युवकों को समझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज मनबढ़ युवकों ने दो दिन बाद बदला लेने के इरादे से हमला कर दिया। राम बारात के दौरान शिव कुमार, रोशन, विश्वजीत, अंकुल, विपिन, थरंगा, गोलू, विशाल, मुन्ना, सर्वेश, पंकज और सतीश समेत करीब 25 लोगों ने समिति के सदस्यों और कलाकारों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गांव में अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों ने राम और लक्ष्मण बने कलाकारों को खेत में खींचकर बेरहमी से पीटा। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एकौना थाने पर धरने पर बैठ गए।
उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर एसपी संजीव सुमन और एएसपी आनंद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और जांच के बाद थानाध्यक्ष उमेश वाजपेयी और एसआई शिव बचन को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ने 12 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एसपी ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।