अगला आईपीएल मिनी ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर 2025 के बीच भारत में आयोजित किया जा सकता है। पिछले दो वर्षों से नीलामी दुबई और जेद्दा में हो रही थी, लेकिन इस बार बोली भारत के किसी बड़े शहर में लगने की संभावना है। हालांकि, बीसीसीआई ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की गई है। इस तारीख तक सभी फ्रेंचाइजियों को यह बताना होगा कि वे किन खिलाड़ियों को अपने साथ रख रही हैं और किन्हें ऑक्शन के लिए रिलीज करेंगी। हर टीम अधिकतम छह खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेगी, जिनमें पांच से अधिक अंतरराष्ट्रीय और दो से अधिक अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं होंगे।इस बार हर टीम के पास ऑक्शन में 120 करोड़ रुपए का पर्स होगा। हालांकि, रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या के अनुसार इस पर्स में कटौती की जाएगी। एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को रिटेन करने पर 18 करोड़, दूसरे पर 14 करोड़, तीसरे पर 11 करोड़, चौथे पर 18 करोड़ और पांचवें पर 14 करोड़ रुपए घटेंगे। वहीं, किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर टीम के पर्स से चार करोड़ रुपए कम होंगे।पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आखिरी दो स्थानों पर रही थीं।
ऐसे में माना जा रहा है कि ये दोनों टीमें अपने स्क्वॉड में बड़े बदलाव करेंगी। राजस्थान रॉयल्स कप्तान संजू सैमसन को रिलीज कर सकती है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स भी कई अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर, जो पिछले ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए में बिके थे, कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज किए जा सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के टी नटराजन और मिचेल स्टार्क, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के आकाश दीप, मयंक यादव और डेविड मिलर भी टीम बदल सकते हैं।इस बीच, भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और पहले दिन का दूसरा सत्र फिलहाल जारी है।