बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और महान छात्र नेता देवव्रत मजूमदार जी की पुण्यतिथि पर रविवार को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अधिवक्ता विकास सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में शहर के कई वरिष्ठ अधिवक्ता, छात्र नेता और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।श्रद्धांजलि सभा में मजूमदार जी के सहयोगी वहीदुल्लाह खान सईदी उर्फ मास्टर साहब ने उनके जीवन और विचारों को याद करते हुए कहा कि —“देवव्रत जी हमेशा कहते थे कि तुम छात्र-युवाओं के नेता हो, कभी किसी गुंडे को सलाम मत करना।” उन्होंने कहा कि उनका जीवन साहस, सच्चाई और जनसेवा का प्रतीक था।
वे हमेशा छात्र राजनीति को समाज परिवर्तन का माध्यम मानते थे। वहीं बीएचयू के पूर्व उपाध्यक्ष कमलाकर त्रिपाठी एडवोकेट ने कहा कि मजूमदार जी देश की सामाजिक और राजनीतिक दशा को गहराई से समझते थे। वे कहा करते थे — “रोटी हमेशा किनारे से टूटती है, बीच से नहीं।” उनका तात्पर्य था कि देश के किनारे बसे समुदाय — चाहे वे पश्चिम बंगाल, केरल या जम्मू-कश्मीर में हों — देश की एकता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। अगर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ तो देश की अखंडता खतरे में पड़ जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक विकास सिंह (अधिवक्ता, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष) ने कहा कि —“देवव्रत जी का जीवन हम युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनका संघर्ष हमें सिखाता है कि सच्चाई और न्याय के लिए हमेशा डटे रहना चाहिए। वे छात्र राजनीति के भीष्म पितामह थे।”सभा के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने देवव्रत मजूमदार जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। देवव्रत मजूमदार जी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रहे और उन्होंने अपने कार्यकाल में छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए कई आंदोलनों का नेतृत्व किया। वे “अंग्रेजी हटाओ आंदोलन” के अग्रदूतों में से एक थे और हमेशा छात्रों को स्वाभिमान और न्याय के लिए खड़े होने की प्रेरणा देते रहे। उनकी राजनीति विचारधारा जनसेवा, साहस और नैतिकता पर आधारित थी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अधि. उमाकांत यादव, डॉ. अंबुज, अधि. सुनील कुमार मिश्र, अधि. अनूप कुमार पांडेय, अधि. अजीत पांडेय, अधि. अजहर, सुधांशु तिवारी और विनय राय सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

