पवन सिंह के घर पहुंचीं पत्नी ज्योति, पुलिस के बीच रोती-बिलखती बोलीं – पति से मिलने क्यों रोका जा रहा है

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। ज्योति सिंह अचानक लखनऊ स्थित पवन सिंह के घर पहुंचीं, जहां घर के बाहर पुलिस की मौजूदगी में हंगामा हो गया। ज्योति सिंह ने खुद यह पूरा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो में वे रोती-बिलखती नजर आती हैं और कहती हैं – “मैं अपने पति पवन सिंह के घर आई हूं, लेकिन मुझे उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा। मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, पर मैंने ऐसा कौन सा गुनाह किया है?”वीडियो में उनके चारों ओर पुलिसकर्मी मौजूद दिखते हैं। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी उनसे कहती है कि उनके खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस पर ज्योति सिंह ने जवाब दिया – “मैंने किसी से कोई मारपीट नहीं की, यह सब झूठ है।” भावुक होकर ज्योति सिंह ने लोगों से इंसाफ की अपील करते हुए कहा – “मैं आप सबकी बात मानकर यहां आई थी। अब आप ही बताइए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा?” इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी 2018 में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों के बीच तनाव और विवाद की खबरें सामने आती रही हैं। ज्योति सिंह ने पहले भी अभिनेता पर उत्पीड़न और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे, जबकि पवन सिंह की ओर से भी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी। फिलहाल लखनऊ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post