राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश पूर्वांचल शाखा का वार्षिक निर्वाचन संपन्न

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश की अंचल शाखा–पूर्वांचल का वार्षिक निर्वाचन वाराणसी के भिखारीपुर स्थित संगठन कार्यालय “केशव सदन” में संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया केंद्र द्वारा नामित निर्वाचन अधिकारी इं. संदीप मौर्य एवं सह-निर्वाचन अधिकारी इं. डी.के. प्रजापति की देखरेख में सर्वसम्मति से पूरी हुई। 

इस दौरान निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया—पूर्वांचल अध्यक्ष: इं. नीरज बिंद वाराणसी, उपाध्यक्ष: इं. राम सिंह मिर्जापुर, पूर्वांचल सचिव: इं. शिवम चौधरी गोरखपुर, संगठन सचिव: इं. शिवब्रत यादव प्रयागराज, प्रचार सचिव: इं. ज्योति भास्कर सिन्हा वाराणसी, वित्त सचिव: इं. अविनाश कुमार प्रतापगढ़, लेखा निरीक्षक: इं. अरुण कुमार पांडे मऊ, निर्वाचन में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले 21 जनपदों के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित पूर्वांचल सचिव इं. शिवम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन दूषित कार्यसंस्कृति को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रबंधन से यह भी अपील की कि यदि निगम के आदेशों को तोड़-मरोड़ कर संगठन के सदस्यों का उत्पीड़न किया गया, तो संगठन लोकतांत्रिक तरीके से प्रतिकार करेगा। निर्वाचन उपरांत हुई बैठक में नवगठित कार्यकारिणी ने निजीकरण के विरुद्ध संघर्ष को और मजबूत करने एवं अन्याय के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post