नगर निगम वाराणसी ने शहर में बिना अनुमति लगाए गए विज्ञापनों पर बड़ी कार्रवाई की है। निगम प्रशासन ने शुभम जायसवाल नामक व्यक्ति पर ₹5.50 लाख का जुर्माना ठोका है और नोटिस जारी कर दी है।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शुभम जायसवाल द्वारा पूरे नगर क्षेत्र में बिना किसी वैधानिक अनुमति के विज्ञापन लगाए गए थे। नगर निगम से विज्ञापन के प्रकाशन की स्वीकृति न लेने पर यह कार्रवाई की गई है।निगम अधिकारियों ने बताया कि सभी अवैध विज्ञापनों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, भविष्य में बिना अनुमति किसी भी प्रकार का विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नगर निगम का कहना है कि शहर की सुंदरता और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमों का पालन आवश्यक है, और बिना अनुमति के लगाए गए विज्ञापन सार्वजनिक स्थलों की शोभा बिगाड़ते हैं।
Tags
Trending

