बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक घर में जोरदार धमाका हो गया। यह हादसा कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। धमाका इतना भीषण था कि दो मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए, जबकि आसपास के तीन से चार घरों की दीवारों में दरारें आ गईं। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।जानकारी के मुताबिक, जिस घर में विस्फोट हुआ वह नगर पंचायत कर्मी विवेकानंद पांडेय का है। हादसे के वक्त विवेकानंद का बेटा घर पर मौजूद था। घायल विवेकानंद की मां उषा देवी ने बताया, “हम घर पर नहीं थे। मेरा बेटा घर पर था। बहुत चोट लगी है। उसे अस्पताल लेकर गए हैं।
पता नहीं क्या दग गया, कैसे विस्फोट हुआ।”घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र CHC बीकापुर में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और फॉरेंसिक टीम सैंपल एकत्र कर रही है ताकि विस्फोट की वजहों का पता लगाया जा सके।

