गाजियाबाद में सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जीटी रोड स्थित राकेश मार्ग कट पर मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 6 बजे हुई।
स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार चालक वाहन को लेकर नियंत्रण खो बैठा था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक महिलाओं के परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है, और पूरे इलाके में इस घटना से मातम का माहौल है।
Tags
Trending

