NSA अजीत डोभाल ने नई दिल्ली में ब्राज़ील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार से की महत्वपूर्ण बैठक

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने नई दिल्ली में छठी भारत-ब्राज़ील रणनीतिक वार्ता के लिए ब्राज़ील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार और राजदूत सेल्सो लुइस नून्स अमोरिम से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सुरक्षा, रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है। 

वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा मामलों पर गहन चर्चा हुई। साथ ही, आर्थिक, तकनीकी और पर्यावरणीय सहयोग को भी सुदृढ़ करने पर विचार किया गया। अजीत डोभाल और सेल्सो लुइस नून्स अमोरिम ने दोनों देशों के बीच आपसी समझ और विश्वास बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। यह बैठक भारत-ब्राज़ील सहयोग को नई दिशा देने में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post