IIIT नया रायपुर के छात्र ने 36 छात्राओं की तस्वीरें बनाई अश्लील, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) का छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली एआई तकनीक का दुरुपयोग कर फर्जी और अश्लील तस्वीरें बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने AI आधारित इमेज जनरेशन और एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके संस्थान की 36 छात्राओं की तस्वीरों को अश्लील रूप में तैयार किया और उन्हें इंटरनेट पर वायरल किया। जांच में सामने आया है कि सैय्यद अदनान अली ने सोशल मीडिया और कॉलेज ग्रुप्स से छात्राओं की असली तस्वीरें लीं और उन्हें डिजिटल तरीके से मॉर्फ कर आपत्तिजनक रूप में बदला।शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन की मदद से साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने यह कृत्य अकेले किया या किसी और की मदद से। 



Post a Comment

Previous Post Next Post