उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अड़े, छह से अधिक सीटों की मांग

लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, भाजपा उन्हें छह सीटें देने को तैयार है, लेकिन कुशवाहा इससे संतुष्ट नहीं हैं और छह से अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं।

कुशवाहा का जोर विशेष रूप से मधुबनी और खजौली में से किसी एक सीट पर है। इसके अलावा वह मगध क्षेत्र में भी एक अतिरिक्त सीट चाहते हैं। बताया जा रहा है कि वे सासाराम, महुआ, उजियारपुर, दिनारा और बाजपट्टी सीटों पर भी दावा जता रहे हैं। इन सीटों पर दोनों दलों के बीच सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही यह खींचतान बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर रही है। कुशवाहा ने स्पष्ट संकेत दिया है कि उनकी पार्टी सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलने पर ही गठबंधन में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post