चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब मदुरै से चेन्नई आ रहे इंडिगो विमान की विंडशील्ड में अचानक दरार आ गई। लैंडिंग से ठीक पहले हुई इस तकनीकी गड़बड़ी के बावजूद, पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित उतारा गया और उसमें सवार 76 यात्री व चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। सूत्रों के अनुसार, जब विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने की तैयारी कर रहा था, तभी पायलट ने सामने की विंडशील्ड पर दरार देखी।
उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी जानकारी दी और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रात 11:12 बजे विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया। विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इंडिगो के अधिकारियों ने बताया कि विमान को बे नंबर 95 पर खड़ा किया गया है, जहां तकनीकी विशेषज्ञों की टीम जांच में जुटी है। एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह दरार संरचनात्मक विंडशील्ड की ऊपरी परत में आई थी, जिससे विमान संचालन या यात्रियों की सुरक्षा पर कोई प्रत्यक्ष खतरा नहीं था। हालांकि, एहतियात के तौर पर विमान को सेवा से हटा दिया गया है और उसकी तकनीकी जांच DGCA मानकों के अनुसार की जा रही है।