अलीगढ़ में बाइक शोरूम संचालक अभिषेक गुप्ता की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पूजा शकुन पर आरोप है कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शूटरों को सुपारी देकर अभिषेक की हत्या कराई। घटना 26 सितंबर की रात खेरेश्वर चौराहा क्षेत्र में हुई थी, जब अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जांच में सामने आया कि हत्या की सुपारी लगभग तीन लाख रुपये में दी गई थी।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य शूटर मोहम्मद फजल और एक अन्य आरोपी आसिफ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। दोनों से पूछताछ में पता चला कि यह हत्या पूजा शकुन पांडेय और उसके पति अशोक पांडेय के इशारे पर की गई थी। पुलिस के अनुसार, पूजा शकुन और मृतक अभिषेक के बीच नज़दीकी संबंध थे, लेकिन बाद में विवाद बढ़ गया। पूजा पर आरोप है कि उसने अभिषेक पर शादी और व्यापारिक साझेदारी का दबाव बनाया, और जब अभिषेक ने इंकार किया तो उसने उसकी हत्या की साजिश रच दी।पुलिस टीमों ने पूजा शकुन की तलाश में कई जगहों — गाजियाबाद, हरिद्वार और अन्य जिलों में दबिश दी थी। आखिरकार उसे भरतपुर से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए अलीगढ़ लाया गया है। बता दें कि पूजा शकुन पांडेय पहले भी विवादों में रही हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर गोली चलाने का नाटक किया था, जिसके बाद उन पर देशभर में मुकदमे दर्ज हुए थे। वह निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर के रूप में जानी जाती थीं। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। हालांकि अभी यह सभी आरोप जांच के अधीन हैं, और अंतिम निर्णय न्यायालय में होगा।