जोशी ब्राह्मण संघ तत्वावधान में ललिता घाट पर अश्विन मास शुक्ल पक्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। संघ के अध्यक्ष पं. जगदीश पांडेय एवं पं. संदीप त्रिपाठी ने माता गंगा का विधिपूर्वक पूजन किया।इस अवसर पर गंगा पंचामृत अर्पित किया गया और चुनरी समर्पित कर 51 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक किया गया। आयोजन के दौरान आरती भी की गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीपक पांडेय, धर्मराज पांडेय, पार्षद सजय केशरी, गोपाल गुप्ता, शंकर नाथ पांडेय सहित जोशी ब्राह्मण संघ के सभी ब्राह्मण उपस्थित रहे।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह परंपरा हर वर्ष पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित की जाती है, ताकि गंगा जी की महिमा और धार्मिक परंपराओं को बनाए रखा जा सके।
Tags
Trending