वाराणसी के जिला मंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों और आम जनता के बीच स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह समझाना था कि किसी भी शारीरिक समस्या पर डॉक्टर से परामर्श लेना क्यों आवश्यक है।डॉक्टरों ने बताया कि दवा जितनी इलाज है, उतनी ही जहर साबित हो सकती है।
उन्होंने कहा कि सही मात्रा में और डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा लेना उपचार में मदद करता है, लेकिन बिना परामर्श के दवा लेना कई बार नुकसानदायक साबित होता है और शरीर पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की कि हल्की से हल्की समस्या हो, तब भी स्वयं दवा लेने की बजाय पहले चिकित्सक से सलाह जरूर लें।इस संगोष्ठी में जिला मंडलीय अस्पताल के एसआईसी बृजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ सर्जन और डॉक्टर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने डॉक्टरों से स्वास्थ्य से जुड़े सवाल भी पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान दिया।
Tags
Trending

