‘युवा मिसाइल मैन’ प्रखर विश्वकर्मा को मिला राज्य गौरव सम्मान, 30 देशों में पहुँचा रहे अंतरिक्ष शिक्षा का संदेश

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के युवा वैज्ञानिक प्रखर विश्वकर्मा, जिन्हें लोग ‘मिसाइल मैन ऑफ एम.पी.’ के नाम से पहचानते हैं, को भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में राज्य गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। तकनीकी नवाचार, अंतरिक्ष शिक्षा और देशसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।समारोह में यह पुरस्कार राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी और नगर निगम अध्यक्ष श्री कृष्ण सूर्यवंशी द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। प्रखर को सम्मान पत्र, ट्रॉफी और मेडल भेंट किया गया।टीकमगढ़ में जन्मे प्रखर बचपन से ही विज्ञान और अंतरिक्ष तकनीक के प्रति उत्सुक रहे हैं। वे बताते हैं कि उन्हें प्रेरणा भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से मिली, जिनके जीवन ने उनके भीतर विज्ञान को राष्ट्रसेवा से जोड़ने का संकल्प जगाया। 


वर्ष 2017 में पहली बार जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में रॉकेट मॉडल प्रस्तुत कर मिला प्रशस्ति पत्र ही उनकी वैज्ञानिक यात्रा की शुरुआत बना।वर्तमान में प्रखर बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं। उन्होंने एयरो एक्स स्टार्टअप की स्थापना की, जिसके माध्यम से वे भारत ही नहीं बल्कि विदेश के युवाओं को भी अंतरिक्ष विज्ञान से जोड़ने का काम कर रहे हैं। एयरो एक्स के माध्यम से 30 से अधिक देशों के छात्र अंतरिक्ष और खगोल अनुसंधान के कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं।प्रखर के नेतृत्व में कई नवाचारी प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैंप्रोजेक्ट कालका: एस्टेरॉयड माइनिंग और अंतरिक्ष पिंडों के शोध से जुड़ा मिशनप्रोजेक्ट क्षणअस्त्र: ड्रोन और मिसाइल तकनीक का उन्नत संयोजनउनके योगदान को देखते हुए प्रखर को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें राज्य गौरव सम्मान 2025, भोपाल युवा वैज्ञानिक अवॉर्ड ,इसरो एवं नासा प्रशस्ति पत्र ,इनोवेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023, राष्ट्रीय युवा प्रेरणा सम्मानसम्मान प्राप्त करते समय प्रखर ने कहा—यह सम्मान मेरे लिए जिम्मेदारी का प्रतीक है। मेरा लक्ष्य भारत को रक्षा और स्पेस रिसर्च में आत्मनिर्भर बनाना है। मैं चाहता हूँ कि हर युवा विज्ञान को देशसेवा का माध्यम बनाए।”सीमित संसाधनों में बड़े सपने देखने वाले प्रखर आज मध्यप्रदेश के उन चुनिंदा युवाओं में शामिल हैं, जिन्होंने अपने नवाचार और मेहनत से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया। वे नए दौर के युवा वैज्ञानिक और देशभक्त नवोन्मेषक के रूप में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post