मुगलसराय के बाज़ार क्षेत्र में दुकानों को जबरन बंद और खुलवाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि पुलिस ने कुछ दुकानदारों को बिना स्पष्ट कारण दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद व्यापारी भड़क गए और मौके पर हालात तनावपूर्ण हो गए।सूचना मिलते ही क्राइम इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे, लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते बहस तेज होती चली गई।
दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक होती रही।स्थिति बिगड़ती देख कोतवाल स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली और व्यापारियों को शांत कराने का प्रयास किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद व्यापारियों ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए मामले को शांत किया।
Tags
Trending

