वाराणसी में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और तकनीक-संचालित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए PsyConnect Holistic Services ने आज अटल इनक्यूबेशन सेंटर (AIC), बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में अपनी अत्याधुनिक “मानसिक स्वास्थ्य एवं करियर काउंसलिंग लैब” का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह प्रोफेसर पी. वी. राजीव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।इस पहल का नेतृत्व PsyConnect Holistic Services के संस्थापक एवं CEO शुभम धाकड़ ने किया। उन्होंने बताया कि लैब का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सहायता को किफायती बनाना और करियर मार्गदर्शन को वैज्ञानिक पद्धति के साथ समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना है।लैब का उद्घाटन कई प्रमुख अतिथियों की मौजूदगी में हुआ।
प्रो. पी. वी. राजीव, इन-चार्ज, AIC BHU, डॉ. नन्द लाल, CAO, AIC BHU, प्रो. तुषार सिंह, मनोविज्ञान विभाग, BHU, नित्यानंद तिवारी, स्टूडेंट काउंसलर, BHU, श्एस. एन. सिंह, विशिष्ट अतिथि, सत्यनारायण प्रसाद, लाइब्रेरियन, UGC अकादमिक कार्यालय, BHU, बालकृष्ण धाकड़, प्रिंसिपल, JVM स्कूल, ग्वालियर, श्नवनीत सिंह, शिक्षक, सनबीम स्कूल, मुगलसरायसभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लैब का शुभारंभ किया और इस पहल को मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में एक प्रगतिशील कदम बताया।उद्घाटन कार्यक्रम में सनबीम स्कूल, मुगलसराय के कक्षा 11 के मनोविज्ञान छात्रों की भागीदारी चर्चा का विषय रही। छात्रों ने लैब का भ्रमण किया, विशेषज्ञों से बातचीत की और काउंसलिंग प्रक्रियाओं को प्रत्यक्ष रूप से समझा—जिससे उन्हें व्यावहारिक सीखने का अनूठा अवसर मिला।नई काउंसलिंग लैब BHU और वाराणसी के नागरिकों के लिए खुली है।आज के उद्घाटन के साथ ही वाराणसी को एक नई और आधुनिक मानसिक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल गया है, जो छात्रों से लेकर आम नागरिकों तक सभी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
Tags
Trending

