चौक थाना क्षेत्र के नीचीबाग स्थित संकट हरण हनुमान मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। मंदिर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में रखी लोहे की पेटी से करीब डेढ़ किलो से अधिक चांदी का मुकुट चोरी हो गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।मंदिर के महंत मनोज शर्मा ने बताया कि वे सुबह करीब 11 बजे जब ऊपर कमरे में गए तो देखा कि दरवाजे की कुंडी काटकर कमरा खोला गया था।
अंदर रखी लोहे की पेटी को पहले काटने की कोशिश की गई, लेकिन जब पेटी नहीं कटी तो उसकी कुंडी काटकर चांदी का मुकुट चोरी कर लिया गया। महंत ने घटना की सूचना चौक थाने में देकर तहरीर दर्ज कराई।सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एएसपी दशाश्वमेध तथा थाना प्रभारी चौक दिलीप मिश्रा मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर में जांच-पड़ताल की। फोरेंसिक और स्थानीय टीमों की मदद से पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
Tags
Trending

