बुधवार की रात शहर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ व्यापक क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण अभियान की शुरुआत थाना चौक से हुई, जो दालमंडी, नई सड़क, गोदौलिया चौराहा होते हुए दशाश्वमेध घाट तक चला।सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए एसीपी ने मार्गों पर खड़े बेतरतीब वाहनों को हटवाया तथा वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मौके पर चालान की कार्रवाई भी की गई।
इस दौरान एसीपी ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।रात्रि निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी चौक दिलीप मिश्रा, दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह, साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं पीएसी के जवान तैनात रहे।
Tags
Trending

