वाराणसी में पहली बार बच्चों की ‘चिल्ड्रेन प्रीमियर लीग’ का आगाज़, आईपीएल की तर्ज पर आठ टीमें होंगी आमने-सामने

राज इंग्लिश स्कूल एवं राज स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाराणसी में पहली बार चिल्ड्रेन प्रीमियर लीग (CPL-2025) का आयोजन होने जा रहा है। 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश में अपने तरह की पहली लीग होगी, जो पूरी तरह आईपीएल के पैटर्न पर आधारित है। लीग की शुरुआत नवंबर के अंतिम सप्ताह से राज इंग्लिश स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड में होगी।इसी क्रम में रामकटोरा स्थित होटल में सीपीएल अधिकारियों द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें प्रतियोगिता से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की गई।


आयोजकों ने बताया कि सीपीएल-2025 ‘CIMS ट्रॉफी’ का पूरा ढांचा आईपीएल की तर्ज पर तैयार किया गया है। ट्रायल के बाद खिलाड़ियों का चयन नीलामी एवं लाटरी प्रणाली के माध्यम से किया गया है।कुल आठ टीमें इस लीग में हिस्सा ले रही हैं, जिनके नाम देश के महापुरुषों पर रखे गए हैं।23 नवंबर से टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच शुरू होंगे, जबकि 28 नवंबर को भव्य उद्घाटन समारोह के बाद लीग मैचों की औपचारिक शुरुआत होगी। प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जाएगी।आईपीएल की तरह ही हर मैच में मैन ऑफ द मैच, जबकि टूर्नामेंट के अंत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर सहित फाइनल विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post