सारनाथ में पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था का एसीपी ने लिया जायज़ा

एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना ने सारनाथ पर्यटक थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाना, रजिस्टर सहित अन्य जरूरी अभिलेखों की गहन जांच की। एसीपी ने बताया कि अधिकांश व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं, हालांकि कुछ छोटी कमियों पर संबंधित कर्मचारियों को जल्द सुधार के निर्देश दिए गए हैं।मीडिया से बात करते हुए एसीपी विदुष सक्सेना ने कहा कि सारनाथ एक महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटक रोजाना आते हैं।


ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पर्यटक थाना सदैव पर्यटकों की मदद के लिए तैयार रहता है। किसी भी समस्या या शिकायत की स्थिति में आने वाले पर्यटकों को पुलिसकर्मी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ सहायता प्रदान करते हैं।एसीपी ने कहा कि पर्यटक सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है और व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post