साइबर फ्रॉड के प्रति बढ़ती जागरूकता और सतर्कता का बड़ा असर वाराणसी में एक बड़े ठगी प्रयास को विफल करने में दिखाई दिया। शहर के एचडीएफसी बैंक की आर्य महिला ब्रांच में एक बुजुर्ग ग्राहक के 39 लाख रुपये साइबर ठगों से बचा लिए गए।जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 39 लाख रुपये ट्रांसफर करने की मांग की थी। घबराए हुए बुजुर्ग सीधे बैंक पहुंचे और खाते से भारी रकम ट्रांसफर करने का आवेदन दिया।
बैंक कर्मियों को जब उनकी बात और स्थिति संदिग्ध लगी, तो उन्होंने तुरंत मामले की सूचना साइबर पुलिस को दी। साइबर क्राइम टीम ने मौके पर ऑनलाइन काउंसलिंग कर बुजुर्ग को समझाया। काउंसलिंग के दौरान पता चला कि वह साइबर ठगों द्वारा डिजिटल अरेस्ट के जाल में फंसाए गए थे।साइबर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जागरूक बैंक स्टाफ की सतर्कता से बुजुर्ग के 39 लाख रुपये सुरक्षित बचा लिए गए।
Tags
Trending

