।। वाराणसी।। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन जनपद वाराणसी शाखा की कार्यकारिणी का निर्वाचन प्रक्रिया एम डी कैंपस भिखारीपुर स्थित केशव सदन में सम्पन्न हुआ।
निर्वाचन अधिकारी इं विनम्र पटेल की देख रेख में संगठन के संवैधानिक रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। जिसमें इं सतीश चंद्र बिंद जनपद अध्यक्ष, इं मनीष राय जनपद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं राहुल प्रकाश जनपद उपाध्यक्ष, इं ज्योति भास्कर सिन्हा जनपद सचिव, इं बृजेश कुमार जनपद संगठन सचिव, इं लाल बरत प्रजापति जनपद वित्त सचिव, इं नवनीत कुमार जनपद प्रचार सचिव एवं जनपद लेखा निरीक्षक इं भरत बिंद को निर्विरोध चुना गया। निर्वाचन के दौरान केशव सदन में जनपद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से इं अवधेश मिश्रा, इं दीपक गुप्ता, इं नीरज बिंद, इं उपेंद्र कुमार उपस्थिति रहें।
Tags
Trending
