पुलिस लाइन चौराहे पर हेलमेट वितरण के साथ दिया गया अनोखा सुरक्षा संदेश

यातायात माह 2025 के तहत वाराणसी के पुलिस लाइन चौराहे पर  सड़क सुरक्षा जागरूकता का एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम का नेतृत्व अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीना ने किया। राहगीरों को हेलमेट वितरित कर अधिकारियों ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीना ने बिना हेलमेट चल रहे एक परिवार को रोककर उन्हें सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए। विशेष बात यह रही कि उन्होंने परिवार के छोटे बच्चे से उसके पिता को हेलमेट पहनवाया और बच्चे से शपथ दिलाई— “पापा बिना हेलमेट पहने बाइक लेकर घर से बाहर नहीं निकलेंगे।” इस भावपूर्ण पहल ने वहां मौजूद सैकड़ों लोगों का ध्यान आकर्षित किया और कई लोगों ने तुरंत हेलमेट पहनने की पहल की।हेलमेट वितरण अभियान में एडीसीपी ट्रैफिक, एसीपी ट्रैफिक, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


अधिकारियों ने दोपहिया वाहन चालकों से अपील की कि हेलमेट को केवल चालान से बचने का साधन न समझकर अपनी सुरक्षा का कवच बनाएं। यातायात माह के अंतर्गत शहरभर में नियम पालन, जागरूकता कार्यक्रम और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीना ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मौतों और गंभीर चोटों को कम करने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय हेलमेट पहनना है। वाराणसी पुलिस का लक्ष्य शहर को सुरक्षित यातायात व्यवस्था वाला मॉडल शहर बनाना है, जिसके लिए नागरिकों की सहभागिता सबसे जरूरी है।कार्यक्रम के दौरान राहगीरों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने चेताया कि नियमों की अनदेखी न सिर्फ कानूनी अपराध है, बल्कि अपनी और परिवार की सुरक्षा से समझौता भी है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post