वाराणसी में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के तत्वावधान में एकता यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मलदहिया चौराहा स्थित पटेल जी की प्रतिमा से शुरू होकर लहराबीर और संस्कृत विश्वविद्यालय मार्ग से होते हुए पटेल धर्मशाला पर पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा उत्तरी विधानसभा के विधायक रविंद्र जयसवाल ने किया।यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस दौरान सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण में योगदान को याद किया गया और समाज में एकता, सद्भाव तथा विकास के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।पत्रकारों से बातचीत में मंत्री रविंद्र जयसवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर भारत को अखंड रूप दिया। यही कारण है कि पूरे देश में उनकी 150वीं जयंती उत्साह के साथ मनाई जा रही है और एकता यात्राएं निकाली जा रही हैं।बिहार चुनावों को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जनता ने स्पष्ट रूप से विकास के पक्ष में जनादेश दिया। उन्होंने कहा कि अब विपक्ष को भी जाति–धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकासमुखी राजनीति पर ध्यान देना चाहिए।एकता यात्रा में स्थानीय जनता के साथ कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Tags
Trending

