गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिंधु को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से पूरा 4 लाख का कैश भी बरामद किया। वहीं, रिश्वत देने आया कारोबारी राहुल भी भागते समय पकड़ लिया गया।जानकारी के मुताबिक, 3 नवंबर को पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपए कीमत का कफ सिरप से भरे 4 ट्रक पकड़े थे।
इन्हीं ट्रकों को छोड़ने के बदले इंस्पेक्टर ने कारोबारी से भारी रकम की मांग की। शुक्रवार को तय व्यवस्था के अनुसार कारोबारी रिश्वत लेकर क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचा। जैसे ही इंस्पेक्टर ने पैसे लेकर अपने ऑफिस में रखे, पहले से तैयार टीम ने उसे दबोच लिया।DCP सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही, घूस देने वाला व्यक्ति भी पुलिस की गिरफ्त में है। सूत्रों के अनुसार, इंस्पेक्टर की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें पुलिस कमिश्नर को मिली थीं, जिसके बाद उस पर निगरानी रखी जा रही थी।पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
Tags
Trending

