गर्भगृह में चल रहा पत्थर बदलने का कार्य—विश्वनाथ मंदिर में दो दिन तक स्पर्श दर्शन बंद

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पत्थर बदले जाने का काम जारी है। PWD तय समय पर मरम्मत कार्य पूरा नहीं कर सकी, जिसके कारण अगले दो दिनों तक श्रद्धालुओं को स्पर्श दर्शन की अनुमति नहीं होगी।गर्भगृह के फर्श का पुराना पत्थर हटाया जा रहा है।उसकी जगह नया पत्थर लगाया जा रहा है।


सुरक्षा और संरचना को ध्यान में रखते हुए यह मरम्मत कार्य जरूरी है।श्रद्धालुओं पर असरदो दिन तक केवल सामान्य दर्शन ही संभव होंगे।स्पर्श दर्शन अस्थायी रूप से बंद किए गए हैं।मंदिर प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु असुविधा को समझें और सहयोग करें।PWD टीम समय पर काम पूरा नहीं कर सकी, इसलिए अवधि बढ़ानी पड़ी है।नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post