भगवान राम पर बयान विवाद में राहुल को कोर्ट तलब—MP-MLA कोर्ट ने कहा, 18 दिसंबर को हाजिर हों

मध्य प्रदेश की MP-MLA विशेष अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 18 दिसंबर को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया है। यह मामला उस बयान से जुड़ा है जिसमें राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका में दिए एक भाषण में भगवान राम को ‘काल्पनिक’ बताया राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत एक स्थानीय अधिवक्ता ने दर्ज कराई शिकायतकर्ता का कहना है।


कि उनके बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और यह आचार संहिता व IPC की धाराओं का उल्लंघन है केस की सुनवाई MP-MLA विशेष कोर्ट में चल रही है।कोर्ट ने राहुल गांधी की पिछली गैर-हाजिरी पर नाराजगी जताई।जज ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अगली तारीख 18 दिसंबर को व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य है।यदि राहुल गांधी निर्धारित तारीख पर अदालत में पेश नहीं होते हैं तो कोर्ट कड़ा रुख अपना सकता है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post